20 दिन का तेंदुए का शावक मिला, वन विभाग की टीम ने इंदौर के चिड़ियाघर छोड़ा
धार जिले के बाग वन परिक्षेत्र के करगदा में एक गुफा वाले क्षेत्र के गेहूं के खेत में 20 दिन का तेंदुए का शावक मिला। यह मादा तेंदुआ है। ग्रामीणों ने जब देखा तो वनरक्षक को बताया। वनरक्षक ने वन परिक्षेत्र अधिकारी बाग संतोष चौहान को जानकारी दी। वे उस शावक को खेत से उठाकर वन परिक्षेत्र लाए, जहां उसे बाेत…