दाह संस्कार में शामिल होने जा रहे परिवार की वैन को कार ने मारी टक्कर, 2 की मौत, 9 घायल

 जिले के हरसोरा थाना क्षेत्र के आलमपुर तिराहे के पास शुक्रवार सुबह करीब 8:15 बजे वैन और कार की टक्कर हो गई। दुर्घटना में वैन चालक सहित दो लोगों की मौत हो गई। वहीं 9 लोग घायल हो गए। वैन सवार मुंडिया खेड़ा गांव में दाह संस्कार में शामिल होने जा रहे थे। इससे पहले ही यह हादसा हो गया। थानाधिकारी चांद सिंह राठौड़ ने बताया कि सूचना पर वह मौके पर पहुंचे। जिसके बाद तुरंत घायलों को उपचार के लिए ततारपुर सीएससी में भर्ती करवाया।


गलत साइड से आ रही कार ने मारी टक्कर


जानकारी अनुसार, अलवर जिले के टहला के कुंडरोली गांव निवासी 70 वर्षीय रामकरण अपने भाई छोटेलाल मीणा सहित परिवार के सदस्य ममता, इंदिरा, कल्ली देवी, देवी उगंती, मुकेश, मीनाक्षी, तारा सहित वैन में सवार होकर मुंडिया खेड़ा गांव दाह संस्कार में जा रहे थे। इस दौरान गलत साइड में तेज रफ्तार से आ रही कार ने वैन को टक्कर मार दी।


कार चालक फरार


हादसे में वैन चालक रोशन की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गंभीर घायल रामकरण को उपचार के लिए अलवर भिजवाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शेष सभी घायलों का इलाज सीएससी में कराया गया। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश कर रही है। घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया था।


Image result for accident